
प्रयागराज।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने उनका स्वागत किया।इस दौरान महापौर ने महाकुंभ के आयोजन और नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि संगम क्षेत्र के साथ ही शहर को भी स्वच्छ बनाए रखने के लिए 10 हजार स्वच्छता कर्मी दिन और रात काम कर रहे हैं। इस कार्य में स्थानीय लोगों का सहयोग भी मिल रहा है। महापौर ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ और स्वस्थ्य भारत के संकल्प को साकार करने के लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी बेहतर स्वच्छता का संकल्प दिलाया जा रहा है, जिससे वे अपने स्थान को साफ सुथरा बनाने में योगदान दे।