कोंच। एमएलसी रमा निरंजन के प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने यहां भारत विकास परिषद की नवीन कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि सामाजिक संस्थाओं का मुख्य दायित्व समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है। भारत विकास परिषद जैसी संस्था तो समूचे विश्व में अपने संगठन के माध्यम से लोगों की सेवा का गुरुतर दायित्व निभा रही है। निश्चित रूप से कोंच नगर इकाई भी अपने दायित्व का अच्छी प्रकार निर्वहन करके अपने नाम को सार्थकता प्रदान करेगी। इस दौरान उन्होंने आवश्यकता को देखते हुए शव वाहन के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की जिसका लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रविवार देर शाम भाविप के निवर्तमान अध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता की अध्यक्षता में दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि द्वय आरपी निरंजन व विधायक पुत्र आशु निरंजन तथा विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगरपालिका प्रदीप गुप्ता, एसडीएम सुशील कुमार सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया मंचस्थ रहे। अधिष्ठापन अधिकारी संस्था के बुंदेलखंड प्रांत अध्यक्ष डॉ. सीपी गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष बब्बू राजा नरी, सचिव दिनेश सोनी घुरा, कोषाध्यक्ष त्रिभुवन पटेल और महिला संयोजिका दीपा पटेल को पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई और उनसे अपेक्षा की कि संस्था के उद्देश्यों के प्रति समर्पित भाव से काम करते हुए अभीष्ट प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी साक्षी, सह सचिव ओमजी गुप्ता, ऑडीटर एडवोकेट प्रमोद गुप्ता, संजीव पाटकार को भी दायित्व ग्रहण कराया गया। अध्यक्ष बब्बू राजा नरी ने आभार जताते हुए भरोसा दिया कि सभी का सहयोग लेते हुए संस्था के सभी प्रकल्पों को मूर्त रूप दिलाने का भरसक प्रयास करेंगे। पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने अपनी एक साल की विकास यात्रा के काम गिनाए और नगर की सबसे अहम समस्या दूषित जलापूर्ति को लेकर नगरवासियों को भरोसा दिया कि जल्द ही लोगों को साफ स्वच्छ पानी पीने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि नगर में जलापूर्ति के लिए नई पाइप लाइन बिछाने के लिए शासन को भेजा गया प्रस्ताव मंजूर हो गया है। योजना के तहत 78 करोड़ 79 लाख की लागत से नगर में पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। संचालन प्रदीप धनौरा ने किया। इस दौरान प्रो. वीरेन्द्र सिंह, डॉ. दिनेश उदैनिया, कढोरे लाल यादव, नरसिंह गहरवार, राजेंद्र निगम, बलराम डेंगरे, रामशंकर छानी, डॉ. नीता रेजा, शैलेंद्र गर्ग, संतोष तिवारी, नंदराम स्वर्णकार, राजीव रेजा, प्रहलाद सोनी, अवधेश द्विवेदी, संदीप चोपड़ा, रामप्रकाश निरंजन पड़री, गजराज सिंह सेंगर, डॉ. आलोक निरंजन, ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर, केके मिश्रा, पंकज मिश्रा, शैलेंद्र गर्ग, अमरेंद्र दुवे, अवधेश दीक्षित, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. अनुज पटेल, डॉ. केशव निरंजन, प्रभंजन गर्ग, सुरेंद्र बर्तन वाले, शिवकुमार निरंजन, मुलायम सिंह, मिस्टर धनौरा, शंभू दयाल सोनी, पिंकू फुलैला, रवि यादव, हैप्पी गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।