October 31, 2024
3

अलीगढ आईपीएल के तर्ज पर श्री शेखर सर्राफ हॉस्पिटल एवं जयपुरिया स्कूल अलीगढ़ द्वारा अलीगढ़ में पहली बार बड़ी इनामी राशि वाली कुश्ती महासंग्राम का मुकाबला कल दिनांक 1 जुलाई 2024 से आगरा रोड स्थित निकट शेखर सर्राफ हॉस्पिटल के पास निजी खाली मैदान पर बनाए गए मिट्टी के अखाड़े पर होगी । कुश्ती महासंग्राम में माहेश्वरी सुपर किंग, अक्रूर जी की सेना , महाकाल बिल्डर, बालाजी रॉयल, अलीगढ़ टाइगर, आर जे वारियर्स , के 10 रॉयल्स , योद्धा , के नाम से अलग-अलग वर्ग की महिला एवं पुरुष के 6 पहलवानो वाली टीम के पहलवान एक दूसरे टीम से जोर आजमाइश कर अपने शारीरिक शक्ति एवं कला का प्रदर्शन करेंगे । फाइनल मुकाबला 2 जुलाई को सायं 4 बजे से प्रारम्भ होगा । सभी आठों टीमों में एक महिला पहलवान होने के कारण कुश्ती महासंग्राम का मुकाबला रोचक हो गया है।
कुल 8 टीमों के चयनित 48 महिला एवं पुरुष पहलवानों को दी जाने वाली किट, कॉस्ट्यूम, और ईनामी साइकिल का अनावरण कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ द्वारा किया गया । इस अवसर पर माहेश्वरी सुपर किंग के मालिक संजय महेश्वरी, श्री अक्रुरजी सेना के टीम मालिक गोपाल वाष्णेय नई दुनिया, ओमवीर गुप्ता , अंकित वर्मा , के 10 रॉयल के मालिक अंशुमन अग्रवाल, योद्धा टीम के मालिक राजकुमार चौधरी, बालाजी रॉयल टीम के मालिक गौरव हरदुआगंज , महाकाल बिल्डर के मालिक कमल अग्रवाल उपस्थित थे ।
इनामी किट अनावरण कार्यक्रम में प्रेस को संबोधित करते हुए सुमित सर्राफ ने कहा कि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति से जुड़े सभी भारतीय खेलों को बढ़ावे के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं प्रोत्साहित करने तथा सेवा भाव से खेल की बुनियादी सुविधाएं विकसित कर गरीब एवं साधन विहीन को आर्थिक सहायता सहित निशुल्क सेवा भाव से खेल सेवा प्रदान करना है । उन्होंने आगे बताया कि “कल 1 जुलाई को सायं 5:00 बजे अलीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन द्वारा कुश्ती महासंग्राम का उद्घाटन किया जाएगा । दो दिवसीय कुश्ती के इस महासंग्राम में तकनीकी सहयोग जिला कुश्ती संगठन के पदाधिकारीयों सहित भगत सिंह बाबा एवं उनकी टीम से ली जा रही है । उन्होंने आगे कहा कि सभी पहलवानों के रूकने एवं खाने की व्यवस्था टीम मालिकों द्वारा बड़े स्तर पर की जा रही है । प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के मिश्रित सभ्यता पर आधारित ओलंपिक के तर्ज पर कल भव्यता के साथ आयोजित होगा । कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ पहलवान , खलीफा , और खेल प्रेमियों को सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर शुऐब पहलवान , भगत सिंह बाबा , मज़हर उल कमर आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *