बहराइच l हिंदू मुस्लिम एकता की प्रतीक बहराइच की सय्यद सालार मसूद गाज़ी की दरगाह पर एक महीने चलने वाले जेठ मेले का आगाज़ हो चुका है l गाज़ी मियां के मेले का उद्घाटन इलाहाबाद उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति फैज़ आलम व न्यायमूर्ति शमीम अहमद ने फीता काट कर किया l इस मौके पर बहराइच न्यायिक व प्रशानिक अमले के साथ दरगाह कमेटी के अध्यक्ष शमशाद अहमद, व सदस्य बच्चे भारती, दिलशाद अहमद के साथ भारी संख्या में लोगो मौजूद रहे। रविवार को पूरे देश से सैकड़ों बराते गाजे बाजे के साथ गाज़ी मियां की दरगाह पर आएंगी। एक हज़ार साल से भी पुरानी इस दरगाह पर हिंदू , मुस्लिम , सिख सभी धर्मो के लोग बड़ी आस्था से बरातें लेकर आते है और खास बात इस दरगाह की ये है के यहां बराते तो आती है पर दूल्हा नही होता है l बिन दूल्हे की सैकड़ों बरातें यहां आती है l आज रविवार को बारात का दिन है l लगभग 10 से पंद्रह लाख की संख्या में अकीदतमंद हर साल पूरे देश से इस दरगाह पर पहुंचते है l दरगाह कमेटी के अध्यक्ष शमशाद अहमद एडवोकेट ने बताया की लाखो की संख्या में बारात ले कर लोग यहां आते है, जिसको देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है, और दरगाह कमेटी की तरफ से भी आने वाले लोगों के लिए साफ सफाई, पानी और जरूरी इंतजाम किए गए है।