कांधला /नगर पालिका चैयरमैन नजमुल इस्लाम के निजी ड्राइवर को सत्ता का नशा लुभाने लगा है।
कभी कस्बे के सम्मानित सभासदगण के साथ अभद्रता करता है तो कभी किसी पर और अब हद तो तब हो गई जब ड्राइवर ने कस्बे की सत्ता के नशे में चूर होकर कस्बे के मौहोल्ला मौलानान के गणमान्य लोगों के साथ अभद्रता करते हुए शेख बिरादरी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली। ड्राईवर की इस हरकत को लेकर क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। मोहल्ला मौलानान के लोगों का कहना है कि हम ड्राइवर के खिलाफ कार्यवाही चाहते हैं। नगरपालिका अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से ड्राइवर की घटिया हरकत का संज्ञान लेकर हटाना चाहिए। नगर पालिका चैयरमैन या तो उक्त ड्राइवर को ड्राइवरी से हटाओ नहीं तो नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ मोहल्ला मौलानान के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़े तब भी पीछे नहीं हटेंगे। वही दूसरी और पालिका अध्यक्ष के नौकर का बयान आया की कस्बे के विकास कार्य क़ो लेकर विकास कार्य पर भद्दी गालिया सहित की हम विकास कार्य नहीं करेंगे जिसको जो करना है करें मतलब साफ है की कस्बे की जनता नें नजमूल इस्लाम क़ो वोट दे कर बड़ी गलती की है या इस तरह की हरकत करके पालिका अध्यक्ष की छवि क़ो धूमिल करने की कोशिश की जा रही है जो नौकर भी अब विकास कार्य नहीं किया जायेगा बोल रहे और गालिया दी जाएगी या यु कहे की पालिका अध्यक्ष नें गुंडे पाल रखे है. अब इस मामले मे देखना ये होगा की पालिका अध्यक्ष इसपर कार्यवाही करते है या ठंडे बिस्तर मे रख कर आराम करते है..
इस मामले मे वार्ड 17 सभासद अफजाल अली का कहना है की मोहल्ला मौलानान व मोहल्ले के सम्मानित लोगो के साथ अभद्रता करना किसी भी क़ीमत पर बर्दास्त नहीं किया जा सकता पूर्व मे कई बार ड्राइवर द्वारा कस्बे के सम्मानित सभासद गण से भी अभद्रता.. की गई है ये नगरपालिका अध्यक्ष या तो इसपर संज्ञान लेकर इसको हटाए वरना मोहल्ला मौलानान सड़क पर उतर प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेगा…