
गाजीपुर जमानियां। हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया। अल्लाह के बारगाह में हजारों सर सजदे में झुके बताया जाता है। की माह ए रमजान के उन्नतिस रोजे यानि रविवार को चांद का दीदार कर सोमवार को खुशियों का पर्व ईद-उल-फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों ने समीप के मस्जिद और ईदगाह पहुंचकर नमाज अदा कर अमन, चैन और बरक्कत की दुआएं मांगी। इसके साथ ही गले मिलकर सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। हर उम्र के लोगों ने नमाज के लिए निर्धारित समय से पूर्व ही सुबह सुबह इबादत स्थल पर पहुंच गए थे। तय समय पर मस्जिद के हाफिज मौलवी द्वारा नमाज अदा कराई गई। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। छोटे बच्चों और जरूरतमंदों को ईदी भेंट की गई। ईद को लेकर बधाई देने का दस्तूर देर शाम तक अनवरत जारी रहा। नूरी मस्जिद एवं ईदगाह के इमाम हाफिज असरफ करीम कादरी ने कहा कि ईद के सामूहिक नमाज में देश तथा देशवासियों के लिए अमन और चैन की दुआएं मांगी गई। ईद के साथ ही बीते एक महीने से चले आ रहे माह ए रमजान के उपवास पूरे हुए। एक दूसरे से गले मिलने, बधाई देने और सेवइयां खाने खिलाने का क्रम देर शाम तक जारी रहा। शाही जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद तौहीद एवं सेकेट्री मौलाना तनवीर रजा ने देश प्रदेश की तरक्की और अमन-चैन की दुआ मांगी। माह ए रमजान माह के समापन पर सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई। नमाज अदा कर मुस्लिमों ने देश की तरक्की और अमन की दुआ मांगी। नमाज के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था कोतवाली पुलिस के द्वारा किया गया। पठान टोली मोहल्ला स्थित हमजा मस्जिद, चार मीनार मस्जिद, सरदार खान की मस्जिद, शाही जामा मस्जिद, नूरी मस्जिद, अमानत खान की मस्जिद, ईदगाह लोदीपुर तथा उसके आस पास की मस्जिदों में मुस्लिम बंधुओं ने नमाज पढ़ी। इसके बाद लोगों ने गले मिलकर एक -दूसरे को मुबारकबाद देने की सिलसिला देर तक चलता रहा। शाही जामा मस्जिद में 7.30 और ईदगाह में सुबह 7.45 बजे, पठान टोली मोहल्ला स्थित हमजा मस्जिद में 7.30 पर दूरहिया स्थित ईदगाह में 7 बजे ईद की नमाज पढ़ी गई। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नए वस्त्र धारण कर तथा एक दूसरे को गले लगाकर ईद का मुबाकर देकर अमन की दुआ की। बताया जाता है। की मुस्लिम भाइयों ने एक माह रमजान का रोजा रखने के बाद चांद का दीदार होने पर सोमवार को ईद हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान हजारों सर अल्लाह के बारगाह में सजदे में झुके आस पास के मुस्लिम ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल फितर का त्योहार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने नमाज अदा की व अमन चैन की दुआएं मांगी। उक्त अवसर पर नमाजी नसीर मंसूरी, नेसार अहमद खान वारसी, एजाज मंसूरी, इजहार खान, आसिफ मंसूरी, अफजाल मंसूरी, नेहाल खान, दानिश मंसूरी, माहिर कमाल अंसारी, आरिफ मंसूरी, बेलाल मंसूरी, निगार खान, जमाल मंसूरी, सद्दाम राईन, कमाल मंसूरी, हाजी गुलाम मोहम्मद खान, नेहाल मंसूरी, असलम पान वाले, ताबिश मंसूरी, परवेज आलम, शकील मंसूरी, वकील राईन, आमिर मंसूरी, आदि के साथ सैकड़ों नमाजी मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार राय, तहसीलदार राम नारायण वर्मा, क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मय हमराहियों के साथ नगर कस्बा सहित मस्जिदों एवं ईदगाहों के साथ ग्रामीण मुस्लिम क्षेत्रों के मस्जिद स्थल के आस पास भ्रमण करते रहे।