अमेठी/ जगदीशपुर में गरीबो की सेवा समाज का पुनीत कार्य है जिसको करने पर मन को शांति मिलती है ये बाते योगेन्द्र सिंह समाज ने उतेलवा ग्राम सभा में कबंल वितरण के दौरान कही । इस अवसर पर समाज सेवी ने आगे बोलते हुए कहा कि भीषण ठंड के चलते गरीबो की सेवा करने से जहाँ मन को शांति मिलती है वही गरीबो को ठंड से निजात मिलती हैं योगेन्द्र सिंह गूगेम ऊ ने कहा कि समाज के सबसे कमजोर ब्यकितयो की सेवा करना हम सबका कर्तव्य है जो समाज के सभी जिम्मेदार लोगों को करना चाहिए इस दौरान पचास गरीबो को कंबल वितरण किया गया इस दौरान राघवेंद्र तिवारी कुलदीप तिवारी मीरा देवी अफसर जहाँ केशर बानो आरती लीलावती आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।