November 13, 2024
Oplus_131072

Oplus_131072

भदोही। हमारे जीवन दायिनी गंगा सहित देश की तमाम नदियों पर जलवायु परिवर्तन के कारण खतरा मंडरा रहा है। आज बढ़ती हुई जनसंख्या, पर्यावरण प्रदूषण, औद्योगिक कचरा एवं जलवायु परिवर्तन के कारण गंगा सहित देश की तमाम नदियों के अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो गया है जो किसी राष्ट्रीय आपदा से कम नहीं है। उक्त बातें विगत 8 वर्षों से वृक्षारोपण कर धरती को हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता ने आज हॉस्टल परिसर के खेल मैदान में 2587वें दिन पीपल के वृक्ष का वृक्षारोपण अपने इष्ट मित्रों के साथ करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि जब तक हम अंतर मन से पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित नहीं होंगे तब तक हम ना पर्यावरण को बचा सकते हैं और ना आने वाले संकट की कल्पना ही कर सकते हैं। इस अवसर पर आलोक कुमार गुप्ता आशुतोष पटवा अंश श्रीवास्तव उमंग यादव ने वृक्षारोपण कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *