
भदोही। वन विभाग, नमामि गंगे एवं जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड डीघ के सेमराधनाथ धाम गंगा घाट पर भव्य गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा सपत्नीक एवं मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां गंगा की आरती के साथ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने गंगा आरती, भजन संध्या और दीप प्रज्वलन कर मां गंगा के प्रति सेवा, स्वच्छता और संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम स्थल पर वातावरण भक्तिमय बना रहा, जहां ‘हर हर गंगे’ के जयघोष से पूरा घाट गूंज उठा।
जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित नागरिकों से गंगा नदी को स्वच्छ रखने का संकल्प लेने की अपील की और कहा कि “गंगा हमारी धरोहर है, इसका संरक्षण हम सभी का कर्तव्य है। प्रभागीय वनाधिकारी विवेक यादव ने बताया कि गंगा उत्सव का आयोजन धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जनपदवासी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यावरणीय जीवन रेखा है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से जनमानस में गंगा संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। भजन संध्या में स्थानीय कलाकार वशिष्ठ मिश्रा एवं उनकी टीम ने गंगा महिमा पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी। इन गीतों के माध्यम से कलाकारों ने मां गंगा की स्वच्छता, साफ-सफाई और पर्यावरणीय संतुलन के महत्व पर लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल, खंड विकास अधिकारी डीघ दिवाकर, वन विभाग, सिंचाई विभाग, नमामि गंगे परियोजना से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।