
प्रयागराज।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने गुरूवार को संगम सभागार में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं को बचे हुए कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा कितने गांवों में जल जीवन मिशन से सम्बंधित कार्य पूर्ण हो चुके है।के सम्बंध में जानकारी लिए जाने पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम श्री प्रवीण कुट्टी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 309 गांव आच्छादित हो चुके है। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत कराये गये कार्यों का खण्ड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत तथा सम्बंधित क्षेत्र के जेई की संयुक्त टीम बनाकर कार्यों का सत्यापन कराकर कमेटी के द्वारा 10 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।इसके साथ ही साथ उन्होंने 01 अप्रैल से 15 अप्रैल तक अभियान चलाकर जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भी कार्यों का सत्यापन कराये जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने थर्ड पार्टी के द्वारा भी कार्यों का सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।जिलाधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट के बाद यदि कहीं पर भी सत्यापन रिपोर्ट में कमी पायी जाती है तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सम्बंधित कार्यदायी संस्था के साथ-साथ जेई एवं एई को उत्तरदायी बनाया जायेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यों के सम्बंध में यदि कहीं पर भी जमीन से सम्बंधित विवाद हो तो उसके बारे में तत्काल अवगत कराये। उन्होंने कहा कि कार्यों को कराये जाने के दौरान यदि कहीं पर भी सड़क इत्यादि की खुदाई की जाती है तो अनिवार्य रूप से पूर्ण गुणवत्ता के साथ उसको ठीक कराया जाये।उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।कहा कि यदि कहीं पर भी गुणवत्ता में कमी पायी जाती है।तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्या सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।