November 28, 2024
3

भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में समस्त उडन दस्ता टीम,लेखा टीम, वीडियो निगरानी टीम व वीडियो अवलोकन टीम की निर्वाचन कार्य की समीक्षा की गयी।अधिसूचना की तिथि दिनांक 29.04.2024 से कियाशील होनें वाले स्थैतिक निगरानी दल व सहायक ब्यय प्रेक्षक को ब्यय से संबंधित माामलों में नोडल अधिकारी-व्यय बृजेश सिंह द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आर० ओ० द्वारा अनुमति प्रदत्त वाहनों / अस्थायी निर्वाचन प्रचार कार्यालयों आदि का छाया प्रेक्षण रजिस्टर में दैनिक रुप से अंकन करनें की प्रक्रिया को बताया गया और वीडिओ अवलोकन टीम द्वारा प्रेषित सभा/जुलूस / रैली आदि का मदवार छाया प्रेक्षण रजिस्टर में अंकन करनें का प्रकिया से भी अवगत कराया गया। आई०टी० के प्रभारी द्वारा समस्त एफ०एस०टी० व एस०एस०टी० को इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम ई.एस.एम.एस के माध्यम से सीज करनें की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। निगरानी के दौरान नगदी, लीकर, कीमती धातु, नारकोटिक्स ,प्रलोभन सामग्रियों, के पाए जाने पर जप्त करते हुए उसकी सूचना ए एस एम एस ए पर भरनी है। 22 डिपार्टमेंटों द्वारा ऐप पर जब्त सामानों पर निगरानी रखते हुए संबंधित विभाग आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त टीमों को उनके निर्वाचन दायित्व व उनसे संबंधित समस्त रिपोर्ट सभी संबंधितों के साथ-साथ लेखा टीम को ब्यय का आगणन करनें हेतु समय से उपलब्ध करानें का निर्देश दिया।अन्त में उपरोक्त टीमों द्वारा उठाये गये प्रश्नों का समाधान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, सहायक खाद्य आयुक्त चंदन पांडेय, निगरानी, वीडियो, व व्यय लेखा टीम के सभी सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *