November 28, 2024
2

भदोही। ज़िला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 78-भदोही के लिये कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष,वैरीकेटिंग,छाया हेतु टेन्ट, साफ-सफाई,आने जाने के लिये रूट डायवर्जन प्लान सुरक्षा व्यवस्था आदि के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह व एसडीएम ज्ञानपुर/ सहायक रिटर्निग ऑफिसर भान सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ.पंकज कुमार सहित अन्य समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन की प्रक्रिया से सम्बन्धित विभिन्न स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिगत बनायी जाने वाली वैरीकेटिंग, रूट डायवर्जन प्लान आदि के विषय में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने नामाकंन कक्ष/न्यायालय कक्ष जिलाधिकारी का भौतिक निरीक्षण कर लो०नि०वि० द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगायी जाने वाली वैरीकेटिंग, टेन्ट आदि के विषय में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने न्यायालय कक्ष में कम्प्यूटर सिस्टम लगाने, वेब कॉस्टिंग, वीडियोग्राफी आदि सभी आधारभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने लॉ एण्ड आर्डर के संबंध में चर्चा करते हुए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती हेतु माइक्रो प्लान बनाने व सही स्थान का चयन करने हेतु निर्देशित किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित नामांकन वाले सभी दिनों में 29 अप्रैल से 06 मई तक कलेक्ट्रेट परिसर आम जनमानस के लिए 11 से 3 बजे तक सील रहेगा, इस दौरान निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारी निर्वाचन पास दिखाकर ही अंदर प्रवेश कर सकते हैं। आम जनमानस के लिए उपरोक्त समय मे प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *