देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

दबंगों का हौसला बुलंद व्यापार मंडल प्रतिनिधि मिले उप जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

गाजीपुर स्थानीय जखनिया। आज जखनिया बाजार के व्यापारी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतुत्व में उपजिलाधिकारी जखनिया से मिलकर जखनिया बाजार में व्यापारी भोला गुप्ता व उसके परिवार के साथ जो घटना घटी उससे अवगत कराया और घटना में सम्मिलित दबंग के खिलाफ उचित करवाई का आग्रह किया। उक्त अवसर पर व्यापारियों ने कहा की जखनिया बाजार में सरेआम दबँग संख्याबल के साथ बाजार के व्यापारी भोला गुप्ता के दुकान आवास पर गये और उनको गाली देते हुवे उनके दुकान आवास से बाहर निकाल दिया, धमकी देते हुवे उनको वहाँ से भगा दिया और दुकान आवास में ताला जड़ दिया। जिसमे भोला गुप्ता की बिटिया अंदर ही बंद रह गयी। यह दृश्य देखकर आसपास के व्यापारी हतप्रभ रह गये और और दबँग के साथ संख्याबल देखकर सहम गये। दबँग के जाने के बाद लोग कोतवाली भुड़कुड़ा फोन लगाते रहें पर कोतवाली से 3घंटे तक कोई नही आया। सूचना पाकर पत्रकार बंधु ज़ब वहाँ पहुँचे तो उन्होंने जिले के उच्च अधिकारियो को ज़ब सूचना किये तो आनन फानन में एक पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पंहुचा और दबँग से सिफारिश कर चाभी मंगावाया ताला खोला तब जाकर भोला गुप्ता की बिटिया बाहर आ पायी। 4घंटो तक वह बेटी उस दुकान मकान में बंद रही। वहाँ के लोग प्रशासन के इस लापरवाही से बहुत आक्रोशित नजर आये। इन सारी बातों का उल्लेख करते हुवे व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी महोदय से कहा वो दबंग पहले भी तालाबंदी कर चुका है और पुलिस मूक दर्शक बनी रही है, पीड़ित व्यापारी का तहरीर तक नही लिया गया है जिससे पीड़ित परिवार का भुड़कुड़ा कोतवाली से भरोसा उठ गया है। दबँग पहले भी कई मामलो में संदिग्ध रहा है, पर आजतक कोई ठोस करवाई नही हुई है। वही प्रमोद वर्मा ने कहा की उत्तर प्रदेश शासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है की व्यापारियों की सुरक्षा पुख्ता की जाय पर भुड़कुड़ा कोतवाली और जखनिया प्रशासन का रवैया बहुत लचीला और प्रश्न चिन्ह खड़ा करने वाला है की घटना की पुरी जानकारी होने के बाद दबँग खुलेआम घूम रहा और पुलिस अबतक कोई करवाई नही कर रही है, जिससे जखनिया बाजार के व्यापारियों में डर का माहौल बना हुवा है। वर्मा ने कहा दबंग प्रशासन सहित मुख्यमंत्री के निर्देशों को खुला चैलेन्ज दें रहा है और प्रशासन मौन है, ये व्यापारी बर्दास्त नही करेंगे। व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी से पत्रक देकर माँग किया की इस घटना में संलिप्त दंबंग और उसके साथियो के खिलाफ कड़ी करवाई किया जाय और भोला गुप्ता उसके परिवार के साथ जखनिया बाजार के व्यापारियों की सुरक्षा तय किया जाय, जिससे व्यापारी अपने को सुरक्षित महसूस करें, अन्यथा व्यापारी जन आंदोलन को विवश होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी। वर्मा ने बाजार की टूटी सड़को सहित बरसात के मौसम में पुलिस रात्रिगश्त बढ़ाने की भी बात किया। सारी बातों को उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गंभीरता पूर्वक सुना और व्यापारियों को आश्वास्त किया की दबँग के खिलाफ उचित करवाई की जायेगी और व्यापारी हितों का ख्याल किया जायेगा, परिणाम आपलोगो के बीच में जल्द दिखेगा। गौरतलब हो की दबँग संजय यादव ने व्यापारी भोला गुप्ता से 50लाख मालकियत की जमीन मादक पदार्थ खिलाकर 2लाख में फर्जी तरीके से लिखा लिया, मामला न्यायलय में विचारधीन है पर दबँग हमेशा मनमानी करता है, पुलिस मौन रहती है। दबँग पर जमीन विवाद से जुड़े कई और मामले चल रहें है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर, जखनिया व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डेय, व्यापारी नेता प्रांतीय मंत्री अशोक गुप्ता, विजयी मध्देशिया, विजय गुप्ता, गोपाल मद्देशिया, ग्राम प्रधान अभय सिंह, राजेश जायसवाल, अरविंद चौहान, सुशील तिवारी, राकेश सिंह, संतोष सोनी सहित प्रमुख व्यापारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button