
गाजीपुर ।जिला पंचायत सभागार में सपना सिंह, मा० अध्यक्ष एवं सदस्यगण, जिला पंचायत, गाजीपुर की उपस्थिति में अपराह्न 04:00 बजे मा० मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आरम्भ हुयी। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा संवाद के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधिगण को निर्देशित किया गया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार या उससे अधिक पौधों का रोपण विभाग द्वारा निर्मित कराये गये मार्गों, अमृत सरोवरों या अन्य खाली स्थानों पर सुरक्षा के साथ लगवाये जायें। यह कार्यक्रम जनपद के समस्त विकास खण्डो एंव नगर पालिका और नगर पंचायतो मे देखा व सुना गया।
अन्त में मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा संवाद में उपस्थित सभी मा० जनप्रतिनिधिगण का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की गयी।