
प्रयागराज।यमुनानगर के अन्तर्गत कोरांव थाना क्षेत्र के कोसफरा गांव निवासी असगर अली उर्फ बब्लू के बेटे साकिब अली उर्फ अज्जू उम्र लगभग 13 वर्ष ने अपने घर से बुधवार को समय लगभग 4 बजे के आस पास गायब हो गया था परिजनो ने गांव सहित नाते रिश्तेदारो के यहां भी खोजबीन किया लेकिन बेटे का कही सुराग नही लगा।आज सुबह बृहस्पतिवार को पिता बब्लू ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोरांव थाने पर पहुंचे थे।ग्राम सभा कोसफरा के बगल में भैसौड गांव के तालाब में नग्न अवस्था में बच्चे का शव मिलने से हडकम्प मच गया।परिजनो ने इसकी सुचना पुलिस को दी। सुचना मिलते ही इंस्पेक्टर कोरांव नितेन्द्र कुमार शुक्ल पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट के लिए जनपद प्रयागराज भेज दिया।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।पुलिस ने जांच पड़ताल में जुटी हुई है।