
प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कोरांव थाना क्षेत्र के बेलन नदी सिपौवा घाट के समीप बालू में गडे हुए अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी।सुचना पर पहुंचे मय फोर्स के साथ इंस्पेक्टर कोरांव राकेश कुमार बर्मा ने जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद मिर्जापुर क्षेत्र के नवगवा(छतरपुर)गांव निवासी श्यामधर उर्फ भुवर निषाद पुत्र मुसई उम्र लगभग 55 वर्ष के रुप में पहचान हुई।स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जनपद प्रयागराज भेज दिया।सुत्रो से मिली जानकारी श्याम धर ने अपने घर से 17/07/2025 को गायब हो गया था।परिजनों ने नाते रिश्तेदारी और अन्य जगहो पर काफी खोजबीन किया गया।लेकिन अधेड़ व्यक्ति का कोई सुराग नही मिला।आज दिनांक 24/07/2025 दिन वृहस्पतिवार को बेलन नदी सिपौवा व कुकुरहटा घाट के समीप बालू में गडी हुई अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।वही इलाकाई पुलिस ने जांच पड़ताल में जुटी हुई है।