प्रान्तीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 76वां जनपद स्तरीय पी0आर0डी0 स्थापना दिवस समारोह मनाया गया है

0 minutes, 1 second Read
आजमगढ़/ प्रान्तीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग आजमगढ़ द्वारा 76वां जनपद स्तरीय पी0आर0डी0 स्थापना दिवस समारोह 11 दिसम्बर, 2024 को स्व0 सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्रह्मस्थान आजमगढ़ में मनाया गया है। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ परीक्षित खटाना ने जनपद-आजमगढ़ के 22 विकास खण्डों से चयनित 04 टोली (03 टोली पुरूष-66 जवान एवं 01 टोली महिला-22 जवान) पी0आर0डी0 जवानों के रैतिक परेड का मान प्रणाम स्वीकार किया।
सुल्तान सिंह जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी आजमगढ़ द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त देकर सम्मानित किया तथा पी0आर0डी0 स्थापना दिवस के बारे में प्रकाश डालते हुए हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ परीक्षित खटाना ने पी0आर0डी0 जवानों एवं विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को 76वें पी0आर0डी0 स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि विषम परिस्थिति में भी पी0आर0डी0 के जवान सचेत रहते है सुरक्षा की दृष्टि से बहुत लगन और मेहनत से अपने कार्य को सम्पादित करते हैं। मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ द्वारा मार्च पास्ट एवं रस्सा-कस्सी की प्रतियोगिता में प्रथम, क्ष्तिीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पी0आर0डी0 जवानों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, सुरेन्द्र, भोला सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सिराजुद्दीन, कार्यक्रम प्रभारी अनीश कुमार मौर्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी-रोहित कुमार यादव, अखिलेश्वर मौर्य, देवेश कुमार मिश्र, शशिशेखर राय, आस्था सिंह एवं पी0आर0डी0 के जवान उपस्थित रहें।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *