देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

आईटीएस डेंटल कॉलेज में 9वें कॉम्प्रेहैन्सिव इम्प्लांट कोर्स के चौथे मॉड्यूल का आयोजन किया गया

गाजियाबाद/ने 9वें कॉम्प्रेहैन्सिव इम्प्लांट कोर्स के चौथे मॉड्यूल का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। यह सीडब्ल्यूएम इम्प्लांट्स, साउथ कोरिया के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में 59 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें निजी दंत चिकित्सक, कॉलेज के पूर्व छात्र, संस्थान के दंत चिकित्सक, एमडीएस के विद्यार्थी और विभिन्न कॉलेजों के अध्यापक शामिल थे।
यह कार्यक्रम आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा के सहयोग से आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य मरीजों के बीच इम्प्लांट्स के महत्तव के बारे में जागरूकता बढ़ाना था जिसके माध्यम से मरीजों के लापता दांतों को इम्प्लांट्स के जरिए लगाया जा सकें एवं रोगी को समग्र उपचार प्रदान कर सकें।
इस पाठ्यक्रम के गेस्ट स्पीकर प्रसिद्ध वक्ता डॉ पुनीत आहूजा थे, जिन्हें ओरल इंप्लांटोलॉजी के क्षेत्र में व्यापक ज्ञान प्राप्त है और वह नियमित रूप से इस तरह के कोर्स संचालित कर रहे है। कार्यक्रम के दौरान डॉ पुनीत ने सभी प्रतिभागियों को ओरल इंप्लांटोलॉजी के उपचार की प्रक्रियाओं के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्रदान की। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों के क्लीनिकल ज्ञान में वृद्धि करना तथा भविष्य में उन रोगियों में इम्प्लांट को सफलतापूर्वक स्थापित करने और लगाने के लिये तैयार करना था जिन रोगियों के दांत नहीं है। डॉ पुनीत ने पहले और दूसरे दिन एमडीएस के विद्यार्थियों और अन्य दंत चिकित्सकों को ओरल इम्प्लांटोलॉजी मे आने वाली समस्याओं तथा उनके निवारण के बारे में गहन जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी प्रतिभागियों के लिए इम्प्लांटोलॉजी से जुड़े नवीन विषयों पर व्याख्यान भी दिये जैसे कि ऑल ऑन फॉर और ऑल ऑन सिक्स कॉन्सेप्ट शामिल थे। साथ ही साथ सर्जिकल गाइड सर्जरी का लाइव प्रदर्षन एवं बेसल इंप्लांट प्रोस्थेटिक फेस पर हैंड्स-ऑन भी किया गया।कार्यक्रम समापन समारोह में आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा की उपस्थिति ने समारोह को गौरवान्वित किया। उनके अटूट समर्थन और दूरदर्षिता ने दंत चिकित्सा षिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने वाले वातावरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल डॉ0 देवी चरण शेट्टी के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 एवं फैकल्टी भी उपस्थित रहेे। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को ओरल इंप्लांटोलॉजी के बारे में नवीनतम ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button