पी०एम० श्री० कम्पोजिट विद्यालय मोरटी के अध्यापकों और छात्र छात्राओं ने स्कूल चलो अभियान के तहत जन जागरण हेतु मीना मंच के आधा फुल कॉमिक के अन्तर्गत बोलती चट्टान नामक नाटिका का मंचन किया
कार्यक्रम का वास्तविक लक्ष्य अर्थात अभिभावकों के साथ- साथ सामान्य लोगों को भी शासन की नीति और कार्यक्रमों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त हुई

गाजियाबाद /पी०एम० श्री० कम्पोजिट विद्यालय मोरटी के अध्यापकों और छात्र छात्राओं ने स्कूल चलो अभियान के तहत अपने विद्यालय परिसर से बाहर निकलकर ग्राम के नुक्कड पर जाकर .जन जागरण हेतु मीना मंच के आधा फुल कॉमिक के अन्तर्गत बोलती चट्टान नामक नाटिका का मंचन किया । जिसका संदेश जनमानस के हृदय को स्पर्श कर गया संदेश था कि हममें से प्रत्येक व्यक्ति में व्यक्तिगत गुण और क्षमताएँ है अतः हमें स्वभाविक रूप से अपने गुणों पर ध्यान देना चाहिए और दूसरों से तुलना करने में समय बर्बाद नही करना चाहिएऔर मेहनत करने वालों पढ़ना लिखना सीखो नामक कविता द्वारा सभी उपस्थित जनसामान्य को शिक्षा के महत्व का संदेश दिया । इस कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी . ओ०पी० यादव जी के सम्बोधन से कार्यक्रम का वास्तविक लक्ष्य अर्थात अभिभावकों के साथ साथ सामान्य लोगों को भी शासन की नीति और कार्यक्रमों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी का लाभ प्राप्त हुआ । एस० आर० जी० पूनम शर्मा जी .ने बच्चों को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मीना मंच की नोडल नीतू सिंह के साथ समस्त स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।