ललितपुर – जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चन्द्रोदय कुमार के निर्देशानुसार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप सिंह के निर्देशन में दिनांक 29/02/2024 को शराब, धूम्रपान और ड्रग्स से मुक्ति के लिए साक्षरता शिविर जिला कारागार में संपन्न हुआ।
शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे कुलदीप सिंह ने कहा की विधिक प्राधिकरण के अंतर्गत निशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है साथ ही आमजन को नशा करने वाले पदार्थो से शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभाव की जानकारी देकर जागरूक किया जाता है। अभियान के अंतर्गत शिविर के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्परिणाम बताये जा रहे है ताकि आमजन नशे से दुर रहे और अपने परिवार का उचित ढंग से पालन पोषण कर सकें। साथ ही यही बताया की जो व्यक्ति नशा करते है और नशे पर नियंत्रण ना कर पाना उनका चुनाव नहीं बल्कि मजबूरी होती है जो धीरे-धीरे बड़ता जाता है और एक समय ऐसा आता है जो व्यक्ति 24 घंटे नशे में रहने लगता है, अधिक मात्रा में नशा लेने के कारण नशे पर उसकी शारीरिक एवं मानसिक परेशानी बड़ जाती है और वो चहाकर भी नशे से दूर नहीं हो पता है। नशे की रोकथाम के लिए नशामुक्ति केन्द्र के माध्यम से ईलाज करवाया जाता है किन्तु सर्वोत्तम उपाय यह है कि किशोर अवस्था में ही नशे से दूर रहे ताकि इस प्रकार की समस्या भविष्य में नहीं आये ।जिला कारागार अधीक्षक लाल रत्नाकर ने बताया कि नशे के पदार्थों के बढ़ते सेवन के कारण हमारे देश का वभिष्य बर्बाद हो रहा है। इसलिए हम सब का दायित्व बनता है कि हम लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रखे और जागरूक करें। इस अवसर पर डॉ विजय द्विवेदी विधिक प्राधिकरण कर्मचारी विकास कुशवाहा कैदियों के साथ उपस्थित रहे।