देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

गांव स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता से उभरती है प्रतिभाएं-पयासी 

प्रयागराज।यमुनानगर के अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र के मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता मिश्रापूर बढ़वारी कला कोरांव कमेटी द्वारा प्रथम साल आयोजित हो रहे मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शानदार समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे कोराव के चर्चित सपा नेता युवाओं की पसंद प्रमोद मिश्र पयासी सम्मिलित हुए फ़ाइनल मुकाबला मिश्रपूर और उल्दा के बीच खेला गया जिसमें पहले बैटिंग करते हुए मिश्रपूर ने 159 रन बनाया 15 ओवर में जवाब में उलदा 70 रन ही बना पाई विजेता ओए टीम के कप्तान सोनू मिश्रा व उप विजेता टीम के कप्तान अभिषेक कुशवाहा को ट्राफी प्रदान किया उपस्थित युवा क्रिकेट प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा की इन्हीं गांव स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता छेत्रीय युवा प्रतिभाओं की खोज होती हैं इससे अछे अछे खिलाडी निकल के आते हैं और गांव छेत्र का नाम रोशन करते हैं मेरे पास जितनी छमता है मै मदद करता हूं और कोराव के युवाओ को बढाने के लिए हमेशा करत रहूँगा साथ ही उनके द्वारा जीते गए विजेता उप विजेता एवं सभी खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किया गया और कमेटी के युवा साथियो को इस क्रिकेट टूर्नामेंट को सफ़ल तरीके से पूर्ण करने के लिए बधाइयां भी दी साथ ही कहां जहां जरूरत पड़ेगी मैं हर वक़्त हर परस्थितियों में आपके साथ खड़ा हूं आपको किसी चीज़ की कमी नहीं होने दूँगा क्रिकेट खेल से भाईचारा बढ़ता है और सामाजिक रूप से भी अगले बग़ल के लोगों से जुड़ाव होता है शारीरिक मानसिक विकास होता है इससे युवा साथियो को एक प्लेटफार्म मिलता है मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप मे यादवेंदर अहीर जी उपस्थित रहे आयोजक सोनू आशीष मिश्रा विपिन मिश्रा सुशील मिश्रा  शुभम मिश्रा दिवाकर शुक्ला विवेक तिवारी शुभम मिश्रा दिवाकर शुक्ला छोटकउ मिश्रा कमलेश कुशवाहा  आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button