
दोहरीघाट, मऊ: क्षेत्र के गोठा सद्भावना मॉडल स्कूल में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-पाठयक्रम प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर उनकी मेहनत और लगन को सराहा गया।
विद्यालय प्रशासन द्वारा कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों— रिशु मौर्य, रिया गुप्ता, अर्पित गुप्ता, अंकित गुप्ता, आंचल रावत, शिवम मौर्य, सलोनी, सूरज गुप्ता, राधिका विश्वकर्मा, हरिओम गुप्ता, व्योम दुबे, पुंज दुबे, अमूल्या, नाजिया, आस्था गुप्ता, अमृता, दीपिका सहित अन्य प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक दीनानाथ दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मान छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय परिवार को उनके सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। सम्मान समारोह में मौजूद अभिभावकों ने भी विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की और छात्रों की सफलता पर हर्ष जताया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुपम चतुर्वेदी, शिक्षकगण सुनील यादव, धर्मवीर सिंह, प्रिया, सीमा कनौजिया, सीमा मौर्य सहित अनेक अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।