खड़ी ट्रेलर में घुसी गिट्टी लदी हाईवा बाल बाल बचे चालक व परिचालक

राजातालाब/-राजातालाब थाना क्षेत्र के बीआरसी कचनार स्थित नेशनल हाईवे के दक्षिणी लेन पर सोमवार तड़के सुबह खड़ी सरिया लदी ट्रेलर में मोहनसराय के तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित गिट्टी लदी हाईवा पीछे से जा घुसी जिससे हाईवा के केबिन की परखच्चे उड़ गए लेकिन संयोग अच्छा रहा कि हाईवा चला रहा चालक व […]