
भदोही। प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अन्तर्गत स्वावलंबी रेहड़ी पटरी वालों को सशक्त बनाने के लिए बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद भदोही के टैक्स अधीक्षक अशोक कुमार मिथलेश व टैक्स इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव द्वारा पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस मौके पर टैक्स अधीक्षक नगर पालिका परिषद भदोही अशोक कुमार मिथलेश
ने कहा की पीएम स्वनिधि योजना से अब तक के लगभग 3600 लाभार्थियों ने आवेदन किया जिनमे 3300 लाभार्थियों को 8 प्रकार की योजनाओं से जोड़ा गया है। वहीं पथ विक्रेताओं को पूर्व में योजना की जानकारी देते हुए उनका रजिस्ट्रेशन कर वित्तीय अनुदान प्रदान करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिनका उन्हें पूरा-पूरा लाभ मिल रहा है। बताया कि कोरोना काल मे छोटे-छोटे व्यवसाय द्वारा आय प्राप्त करने वाले वेंडरों, मजदूरों ने अपना व्यवसाय खो दिया था। उनको पुनः अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना से ऋण देकर अपने पैरों पर खड़ा करने का एक जरिया प्रदान किया है। कहा गरीब मजदूरों व असहायों को आत्मनिर्भर रेहड़ी पटरी दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजना द्वारा पथ विक्रेताओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर उनको सशक्त बनाने के लिए यह योजना चलाई जा रही है ताकि वे कहीं दूर न जाकर अपने गृह जनपद व आस-पास रहकर अपने परिवार का भरणपोषण कर सकें। उन्होंने अन्य 8 प्रकार के लाभकारी योजनाओं के विषय में जानकारी भी दी गई थी जिसमे स्ट्रीट वेंडरों को स्वावलंबी बनाने पर जोर भी दिया गया। कहा कोविड के दौरान रेहड़ी पटरी वालो की रोजी -रोटी चले जाने के बाद प्रधानमंत्री द्वारा पीएम स्ट्रीट वेंडर्स अभियान को संजीवनी बूटी मिली। जिसका लाभ लेकर पथ विक्रेता अपने जीवन में आर्थिक विकास करते हुए अपनी आजीविका को सशक्त बना सके। अधीक्षक श्री मिथलेश ने कहा कि इस योजना में प्रथम ऋण दस हजार रुपए 12 माह की किस्त के साथ और प्रथम ऋण को शर्तों के साथ पूर्ण करने के पश्चात दूसरा ऋण बीस हजार रुपए एवं इसी प्रकार से तृतीय ऋण पचास हजार रुपए तक का देने का प्राविधान है। इस मौके पर कर अधीक्षक अशोक कुमार मिथलेश व टैक्स इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव ने अपने हाथों से 4 लाभार्थियों में कलावती देवी, सुधा देवी, किरन गुप्ता, उषा देवी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पीएम स्वनिधि पटल सहायक पंकज गुप्ता, सुपरवाइजर शिवानी जायसवाल आदि मौजूद रहे।