भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के क्रम में स्वीप के अन्तर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह द्वारा विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में नवाचार पहल करते हुए 29 अप्रैल को समस्त ग्राम पंचायतों में चुनावी पाठशाला एवं जनपद स्तर पर दयावंती पूंज डिग्री कालेज में प्रदेश में अपने तरह का विशेष एप्प निर्वाचन एप्प ‘‘भदोही बूथ साथी’’ का शुभारम्भ एवं 01 मई को वीएनजीआईसी ज्ञानपुर में कालीन कॉरिडोर प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया जायेगा।
स्वीप नवाचार जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा पर व्यापक प्रकाश डालते हुए बताया कि 29 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से पूरे जनपद में सभी मतदान केन्द्रो पर एक साथ चुनावी पाठशाला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें समस्त मतदाता उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम में पंचायत सहायक, रोजगार सहायक, सचिव, बीएलओ, लेखपाल, आगनबाड़ी कार्यक्रत्री, एनएएम, युवक मंगल दल, महिला समूहो के पदाधिकारी, एवं विद्यालय के अध्यापक अनिवार्य रूप से उपस्थित होगे तथा सभी मतदाताओं को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए जिम्मेदार भी होगे। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश स्तर पर जनपद भदोही द्वारा निर्वाचन विशेष एप्प-‘‘भदोही बूथ साथी’’ एप्प बनाया गया है। जिसके डाउनलोड के बाद जनपद का कोई भी मतदाता एप्प में पूछे गये आब्जेक्टिव विकल्प के साथ जैसे नाम, पिता का नाम, विधानसभा का नाम, गॉव का नाम आदि के क्रम भरने के बाद आपको अपने बूथ सहित बीएलओ का नाम व मोबाइल नम्बर तक उपलब्ध करा देगा। ताकि आप सुविधा व सुगमता के साथ मतदाता सूची में अपने मतदान केन्द्र/बूथ की भौगोलिक स्थिति की भी जानकारी घर बैठे प्राप्त हो सके। देश में अपने तरह का अनोखा कालीन निर्वाचन गैलरी बनेगा। जिसमें गैलरी की दोनो दिवाले फर्स व छत भी कालीन से ढके रहेगें। कालीन कॉरिडोर के माध्यम से जनपद की परम्परागत हस्तशिल्प व कला विरासत को निर्वाचन से जोड़कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया गया है। इस मेले में निर्वाचन की समझ बढ़ाने के लिए बेसिक विद्यालयों के बच्चों के लिए जहॉ ‘‘चाचा चौधरी और चुनावी दंगल’’ कामिक्स उपलब्ध रहेगी तो वही कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए निर्वाचन साक्षारता क्लब साथ ही समुदाय के लिए ‘‘चुनाव पाठशाला’’ संदर्भ मार्गदर्शिका पुस्तक भी उपलब्ध रहेगी।
बैठक में जिला विकास अधिकारी ज्ञानप्रकाश, उपायुक्त राजा राम, डीआईओएस विकालय भारती, बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जैनू राम, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।