बाबागंज/बहराइच l महाकुम्भ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट मूड में । रूपईडीहा-नानपारा अंतर्राष्ट्रीय राज्यमार्ग स्तिथ क़स्बा बाबागंज में बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमे सभी आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। कोतवाल रूपईडीहा दद्दन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रयागराज में महाकुम्भ में पहला साही स्नान 13 जनवरी कों होना है। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक बहराइच राम नयन सिंह के नेतृत्व में रूपईडीहा थाना क्षेत्र के क़स्बा बाबागंज में बैरिकेडिंग लगाकर नेपाल बॉर्डर (रूपईडीहा)से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई। वाहन के ड्राइवर समेत सभी सवारियों की आईडी भी चेक की गई। वाहनों की दिग्गी खोलकर उसमे रखें सामानो की जांच भी की गई। अभियान में सैकड़ो वाहनों की जांच की गई।इस दौरान सम्बंधित पुलिस कर्मियों कों वाहनों के सघन जाँच के निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया है कि रुपईडीहा थाना क्षेत्र सहित क़स्बा बाबागंज में चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।इस मौके पर ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी चौकी इंचार्ज बाबागंज अनिल यादव सहित उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह, विजय यादव,अजय तिवारी, संतोष कुमार यादव, शिवानंद सिसोदिया,आरक्षी आलोक शुक्ला, राम आशीष वर्मा आदि उपस्थिति रहे।