
गाजीपुर, – बिरनो ब्लॉक में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की कार्यशाला बैठक बड़े उत्साह के साथ आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिला संयोजक अवधेश राजभर उपस्थित रहे। ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह और पट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया।
विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह को जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर, स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
बैठक में ब्लॉक संयोजक मन्नू राजभर, वार्ड संयोजक प्रमोद राय एवं राकेश यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अपने संबोधन में सुनील कुशवाहा ने कहा –
“आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हमें पूरे जोश और निष्ठा के साथ कार्यकर्ताओं को संगठित करना है। प्रत्येक वार्ड और पंचायत में हमारी पहुँच मजबूत होनी चाहिए। संगठन की एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, और यही हमारी सफलता की कुंजी है। हमें चुनाव को केवल राजनीतिक प्रक्रिया न मानकर लोकतंत्र को मजबूत करने का अवसर समझना होगा। इस दिशा में हमारी मेहनत और समर्पण ही जीत की गारंटी होगी।”
बैठक में वरिष्ठ नेता रामलाल सिंह, प्रमोद सिंह, गोवर्धन बिंद (पूर्व मंडल अध्यक्ष), मार्कण्डेय गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, कार्तिक कुमार, हरि गौड़, मृत्युंजय सिंह, कौशल्या यादव, सिंधा यादव, अभिनव सिंह, नवेस्वर मिश्रा, अमरनाथ यादव, अमित सिंह, गुड्डू गुप्ता, दुर्गेश राजभर और धनंजय प्रजापति सहित कई गणमान्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।