बलरामपुर/जनपद के ग्राम सुदर्शनजोत निवासी तथा सीतापुर के आर एम पी पी जी कॉलेज में सहायक प्राध्यापक सुमित सिंह को राजनीति विज्ञान विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। सुमित सिंह ने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय,अयोध्या से “राज्य के सकारात्मक कार्य नीति का थारू जनजाति के विकास पर प्रभाव,बलरामपुर जिले के विशेष संदर्भ में”विषय पर शोध कार्य पूर्ण किया। विश्वविद्यालय में आयोजित शोध साक्षात्कार में सुमित सिंह को पीएचडी संस्तुत की गई । साक्षात्कार में बाह्य परीक्षक के तौर पर डॉ.कमल नयन चौबे एसो प्रो – राजनीति विज्ञान विभाग,दयाल सिंह कॉलेज ने साक्षात्कार लिया एवं शोध कार्य की सराहना करते हुए इसे संस्तुत किया। सुमित ने स्नातक की शिक्षा इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से सम्बद्ध यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है तथा परास्नतातक अवध विश्विद्यालय से किया। सुमित ने अपना शोध कार्य का.सु.साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय,अयोध्या के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ.समरेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन में पूर्ण किया है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपनेगुरुजनों,परिवारकेसदस्यों,विश्वविद्यालय के शिक्षकगण और मित्रों को दिया है।