क्षेत्र के गांव भाजु मे चल रहे भाकियू व किसानो के धरनास्थल पर दंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सुमेरु द्वारा लगातार सर्वाधिक दंड लगाते हुए ख़िताब अपने नाम किया हैं।
शनिवार को दिल्ली देहरादून इकॉनमिक कोरिडोर नेशनल हाइवे पर भाजु कट पर दंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे कुल आठ युवकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता के प्रतिभागियो द्वारा अपना दमखम दिखाना शुरू किया गया, प्रतियोगिता के दौरान सर्वाधिक दंड लगाने वाले युवा सुमेरु निवासी शाहडब्बर थाना शाहपुर जिला मुज़फ्फरनगर द्वारा एक साथ. 4810दंड लगाकर प्रथम स्थान का ख़िताब जीत लिया,जबकि सुफियान निवासी कैराना शामली द्वारा एक साथ 4805 दंड लगाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सुमित कुमार निवासी बड़ोंत द्वारा 3805 दंड लगाकर तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान सदर विधायक प्रसन्न चौधरी द्वारा तीनो विजेताओं को क्रमशः 3100रूपये, 2100रूपये व 1100रूपये नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक रहे संजू पहलवान, जितेंद्र पहलवान, व अमरीश पहलवान के आलावा बॉबी प्रधान भाजु, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिरसिंह मलिक,जिला पंचायत सदस्य उमेश कुमार, भाकियू ग्राम अध्यक्ष नरेश पाल, देवेंद्र, सत्यपाल, धीरेन्द्र, शिवराष्ट्र, सहित सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।