बुलंदशहर दिनांक 26.05.2024 को थाना अरनिया क्षेत्रान्तर्गत बडागांव फलाईऑवर के पास एक व्यक्ति का शव मिला था जिसकी पहचान वीरेश सोलंकी पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम उस्मापुर थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्शहर के रुप में हुई थी। इस सम्बन्ध में मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर थाना अरनिया पर मुअसं 142/24 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना के क्रम में थाना अरनिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 28-05-2024 को एक अभिसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों को ग्राम अचलपुर के बम्बा पुलिया चौराहा के पास से घटना में प्रयुक्त गाडी, अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना अरनिया पर पर अग्रिम विधिक कार्यावही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*
प्रदीप राघव पुत्र हरफूल सिंह निवासी ग्राम कृतिया थाना धनारी जनपद संभल(हाल पता- ग्राम चांदपुर थाना कोतवाली देहात)
हेमेन्त पुत्र रेवती प्रसाद निवासी ग्राम चौगानपुर थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर अनुज पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम मुरसाना थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर पवन पुत्र कन्छिद निवासी ग्राम ढकरौली थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप ने पूछताछ पर बताया कि वह, हेमेन्त, पवन व मृतक वीरेश जल निगम द्वारा बनायी जा रही टंकियो की देखभाल करते है। इसी दौरान उसका मृतक वीरेश के घर आना जाना हो गया था जिससे उसका मृतक की पत्नी से सम्पर्क हो गया था। वह मृतक की पत्नी से शादी करना चहाता था लेकिन वीरेश के रहते यह संभव नही था इसलिए उसने वीरेश को रास्ते से हटाने के लिए अपने साथियो के साथ योजना बनायी। वीरेश को मारने के लिए 60,000/- रुपये में अनुज से बात हुई थी। दिनांक 26.05.2024 को योजनानुसार मृतक वीरेश को बुलाकर सभी ने गाडी में बैठकर बीयर पी थी। जब वीरेश को नशा हो गया तो गाडी में ही अगोंछे से वीरेश की गला घोटकर हत्या कर दी तथा शव को बडागांव फ्लाई ओवर के पास फैंक दिया तथा फरार हो गये।