November 28, 2024
10

गाजियाबाद के अजय कुमार गर्ग इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में बुधवार, 27 नवंबर 2024 को डेटा डायनामो क्लब द्वारा “NEXUS 2024” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों में टीम वर्क को बढ़ावा देना और प्रबंधन कौशल सिखाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय राष्ट्रीय गान के साथ हुई। इसके बाद संस्थान के निदेशक डॉ टी आर पाण्डेय ने छात्रों से संवाद किया। उन्होंने प्रतिभागियों को ऐसे आयोजनों में हिस्सा लेने और उन्हें आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने पढ़ाई के साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी जोर दिया।
निदेशक ने खेलों की शुरुआत के लिए हरी झंडी दिखाई। इस आयोजन में विभिन्न मजेदार और चुनौतीपूर्ण खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें ब्लाइंडफोल्ड मेज़, टग ऑफ वॉर, कैटरपिलर रेस, टॉवर बिल्डिंग, टग ऑफ पीस, म्यूजिकल चेयर और ट्रेज़र हंट शामिल थे। पूरे दिन छात्र-छात्राओं के बीच उत्साह और खेल भावना का माहौल बना रहा।
दिन के अंत में, सभी विजेता प्रतिभागियों को उनकी मेहनत के लिए मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
● ब्लाइंडफोल्ड मेज़: मनी राजपूत और पूजा त्यागी
● टॉवर बिल्डिंग: दीपक जोशी और उनकी टीम
● कैटरपिलर रेस: रिया चौधरी और ऋतिका शर्मा
● ट्रेजर हंट: इशिता रस्तोगी और टीम
इसके अलावा, शिक्षकों और प्रोफेसरों ने भी म्यूजिकल चेयर और स्पून एंड लाइम रेस जैसे खेलों में भाग लिया और छात्रों के साथ जुड़ाव का अनुभव किया।
“नेक्सस 2024” ने छात्रों को टीमवर्क और प्रबंधन कौशल सिखाने के साथ-साथ एक-दूसरे से जुड़ने और अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच प्रदान किया। यह आयोजन न केवल प्रतिभागियों बल्कि आयोजकों के लिए भी एक यादगार अनुभव साबित हुआ। कार्यक्रम का संचालन एवं निरीक्षण डॉ. रितेश सिंघल एवं डॉ. अंकित गर्ग द्वार किया गया |

Dr. T.R. Pandey
(Director AKGIM)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *