देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

वुडवर्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल कर जिले का बढाया मान

भदोही। परिकल्प भवन, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग लखनऊ में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम 2024-25 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भदोही जिले के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया जिसमें 50 से अधिक मॉडल प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में भदोही से वुडवर्ड पब्लिक स्कूल के छात्रो ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जिले का मान बढ़ाया। वहीं अग्रिम रूप से मंडल स्तर के लिए भेजा गया जहां पर मिर्ज़ापुर मंडल के तीन जिलो भदोही, मिर्ज़ापुर और सोनभद्र में से भदोही जिले से विज्ञान समूह मेला में वुडवर्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पुनः प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात वूडवर्ड के छात्रो का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ। जहां युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राज्य युवा उत्सव में विभिन्न विधाओं के विजेता युवाओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। युवा कल्याण महानिदेशालय परिसर स्थित विवेकानन्द सभागार में आयोजित उत्सव में प्रदेश भर के 400 छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों में बीटेक, पॉलिटेक्निक, कक्षा 12 एवम कक्षा 09 के छात्र शामिल थे। जिसमें दिनांक 2 से 5 जनवरी तक भदोही के वुडवर्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कुल 18 मण्डल से आए प्रतियोगिताओं में वूडवर्ड के छात्रो ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि श्रीमान गिरीश चन्द्र यादव (स्वतंत्र प्रभार) खेल एव युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया इस कार्यक्रम मे मिर्ज़ापुर मण्डल से भदोही स्थित वुडवर्ड पब्लिक स्कूल के छात्रो ने विज्ञान प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुये बी०टेक एवम पॉलिटेक्निक जैसे सीनियर छात्रो का कडा मुक़ाबला करते हुये तीसरा स्थान प्राप्त करते हुये भदोही जिले को गौरवानित किया। कार्यक्रम मे छात्रो ने विज्ञान के नवाचार के तहत अपने भावो को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न मांडलो का निर्माण किया। जिनमे सस्टेनेबल अर्बन डवेलपमेंट, लैंड माइन डिटेक्टर, स्मार्ट की प्रोवाइडर, गॅस सेफटि साइंस समूह मॉडल वुडवर्ड पब्लिक स्कूल के दर्शित यादव, नमन सिंह, प्रिंस यादव और सदस्य समूह मे अवि जैसवाल, वैभव गुप्ता, सुमित यादव, अनंत जैसवाल, अनुज गुप्ता आदि छात्रो ने मांण्डलो का निर्माण करते हुये भविष्य की वैज्ञानिक पीढ़ी की मजबूती का सन्देश दिया। निरीक्षण के दौरान आये हुये मेहमानों ने बच्चों के मेहनत व लगन की सराहना करते हुए विद्यालय की शैक्षिक कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुये छात्रों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगी छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे विद्यालय के अध्यापक चंद्र प्रकाश यादव व अजित सिंह यादव ने बताया की ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों मे आशा की एक नई किरण को जागृत करने की प्रेरणा मिलती है तथा विद्यालय बच्चों मे नित नया उत्साह भरने का प्रयास करता रहता है। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी मेहरा सहित विद्यालय परिवार ने विजयी छात्रो का स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button