गाजियाबाद /ने क्रिसमस कार्निवाल मे मिस्टर & मिस गाजियाबाद रईसिग स्टार और दूसरी प्रतियोगिता डिजाइनर परिधान रनवे का आयोजन किया। जिसमें नोएडा, दिल्ली गाजियाबाद स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया । जिसमें ठाकुरद्वारा स्कूल की छात्रा चेष्ठा (कक्षा 12 ) स्टेज पर अपने जलवे बिखरते हुए मिस गाजियाबाद रनर अप ll व त्रिक्षा (12 कक्षा) रनर अप l ने मिस गाजियाबाद का खिताब हासिल किया उसी के साथ डिजाइनर परिधान अंडर 18 कैटेगरी में ठाकुरद्वारा की पूर्णिमा(डिजाइनर) व नैना (माडल) कक्षा 11 की छात्राओ ने दूसरा पद व आलिशा (डिजाइनर) व रिया (माडल) कक्षा 11 की छात्राओ ने पहला पद हासिल करते हुए सभी दर्शकों का मन मोह लिया, स्कूल अध्यापिका भारती रेखी ने इन परिधानों को वेस्ट मेटेरियल से तैयार करवाया। इसी के साथ स्कूल की प्रधानाचार्य जी पूनम शर्मा जी और मेनेजर श्री अजय गोयल जी ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।