
गाजियाबाद। नेहरू वर्ल्ड स्कूल (ठहर) के विद्यार्थियों ने विकास भवन (कलेक्ट्रेट) में कम्बोडिया के चालीस प्रशासनिक अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह कार्यक्रम नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेस द्वारा आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर ठहर के छात्रों ने प्रतिनिधियों से विभिन्न विषयों पर संवाद किया, जिनमें सिविल सेवा, प्रदूषण नियंत्रण, शिक्षा नीति, और युवा सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे। छात्रों की जिज्ञासा और समसामयिक विषयों पर उनकी समझ ने सभी प्रतिनिधियों को प्रभावित किया। सांस्कृतिक आदान-प्रदान के प्रतीक स्वरूप, छात्रों ने प्रत्येक अतिथि को भगवद गीता की एक प्रति भेंट की, जो भारत की समृद्ध दार्शनिक परंपरा और शाश्वत ज्ञान का प्रतीक है। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा और वैश्विक सहयोग व आपसी समझ को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इस अवसर पर गाजिÞयाबाद के समस्त जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे ।