Oplus_131072

मरियम हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने देहरादून फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट व डियर पार्क का भ्रमण किया 

0 minutes, 0 seconds Read
 किरतपुर । नगर व क्षेत्र के प्रसिद्ध मरियम हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं के एक समूह ने देहरादून फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफ आर आई) व डियर पार्क का भ्रमण किया । इस मौके पर बच्चों में जबरदस्त खुशी देखने को मिली। प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार को मरियम हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चो का एक समूह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून गया, जहां पर बने फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफ आर आई ) का भ्रमण किया ,जहां पर दुनिया के कुछ सबसे लोकप्रिय वन संग्रहालय हैं। इसमें सामाजिक वानिकी, पैथोलॉजी, सिल्वीकल्चर, लकड़ी, गैर-लकड़ी वन उत्पाद और कीट विज्ञान पर आधारित छह संग्रहालय हैं।
जिसे देख कर बच्चों ने खूब आनंद लिया और अपनी शिक्षा में बढ़ोतरी हासिल की।
सभी बच्चे वहां पर स्थित म्यूज़ियम में गए जहां कई- कई सौ साल पुराने ज़माने की चीजें देखी और तजुर्बेकार अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा सभी चीजों के बारे में समझाया गया। जिसको सभी बच्चों ने गौर से सुना और शिक्षा से सम्बन्धित जानकारी हासिल की। म्यूजियम में बहुत सी नायाब चीजें देख कर बच्चों ने खुशी का इजहार किया। उसके बाद देहरादून स्थित डियर पार्क का भ्रमण किया जहां पर सभी बच्चों ने तरह तरह के जंगली जानवरों, पक्षियों व प्लांट्स देखे और खूब आनंद लिया।  दोनों जगह घूम कर बच्चो ने अंतहीन खुशी का इजहार किया। अपने बच्चों की खुशी देख कर अभिभावकों ने स्कूल मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा किया। मैनेजर मरियम साईम ने कहा कि इस तरह की ट्रिप से छात्र छात्राओं की शिक्षा में इजाफा होता है और काफी कुछ सीखने को मिलता है। इस दौरान छात्र छात्राओं को नए लोगों के साथ चर्चा करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के ट्रिप से छात्र छात्राओं के अंदर आत्मनिर्भता, नेतृत्व कौशल और संचार कौशल का विकास होता है और वे अपनी व्यक्तिगत क्षमता के बारे में भी जान पाते हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इसी तरह से अभिभावक स्कूल मैनेजमेंट को सपोर्ट करते रहेंगे तो हम आगे चल कर आपके बच्चो के लिए और बेहतर करने की कोशिश करेंगे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *