भदोही। एमए समद इंटर कालेज का लगातार शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते हुए कदम अन्य स्कूलों के लिए नजीर बनता चला जा रहा है। छात्र-छात्राएं अनुशासन में रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यही वजह है कि एमए समद इंटर कालेज के बच्चे अन्य जनपदों में भी स्कूल का नाम रौशन कर रहे हैं। पिछले 10 दिनों से वाराणसी स्थित स्वामी हर्ष शिवानंद पब्लिक स्कूल में एनसीसी कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें एमए समद इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं का समावेश रहा। कैम्पिंग के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया जिसपर उन्हें पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 10 दिन के कैम्प में छात्र-छात्राओं को भूकम्प में किस तरह रहना चाहिए, हार्ट अटैक से किस तरह बचना चाहिए, बाढ़ की स्थिति से किस तरह निपटना चाहिए तथा साइबर क्राइम से बचने के लिए क्या उपाय करना चाहिए आदि प्रशिक्षण दिए गए। वहीं ग्रुप कमांडर द्वारा छात्र-छात्राओं को 7.62 एम0एम0 गन को चलाकर तथा उसे खोल कर बताया गया तथा 0.22 राइफल को किस स्थिति में कब और कैसे चलाने की विधि बताई गई। इसी तरह उड़ान भरने की भी ट्रेनिंग दी गई। छात्र-छात्राओं को अनुशासन के महत्त्व बताए गए। 10 दिन के कैम्पिंग में एमए समद इंटर कालेज के शहनवाज शेख व छात्रा अनम अंसारी को बेस्ट आफ अनुशासन एवं हार्ड वर्किंग में प्रथम स्थान दिया गया। वहीं अन्य छात्र-छात्राओं में हलीमा बानो, आरएस जायसवाल, इंजमामूल हक को प्रशस्ति पत्र तथा पदक से सम्मानित किया गया। वाराणसी से सम्मानित होकर लौटे छात्र-छात्राओं का स्कूल के प्रिंसिपल तथा शिक्षकगण ने स्वागत किया। वहीं स्कूल के मैनेजर राशिद अंसारी ने उन सभी पदक व प्रशस्ति पत्र प्राप्त छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई की। इस मौके पर श्री अंसारी ने कहा अनुशासन सबसे पहले, अनुशासन के बगैर कोई आगे नही बढ़ सकता। स्कूल में अनुशासन है तो छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ना ही है। कहा अनुशासन की शिक्षा बच्चों को घर से ही मिलती है जो स्कूल में उन्हें कामियाबी के मंजिल तक पहुंचा देती है। श्री अंसारी ने उन छात्र-छात्राओं के साथ ही साथ शिक्षकों को भी मुबारकबाद दी।