देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

प्राइवेट स्कूलों की प्रताड़ना का शिकार हो रहे छात्र, मुख्यमंत्री जी कसें इनके ऊपर शिकंजा: अजय दुबे

भदोही। सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। रैलियां निकाल कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग अपने बच्चों को शिक्षा दिला सकें। वहीं सरकार द्वारा सब पढ़े, सब बढ़े का नारा दिया जा रहा है ताकि शिक्षा से एक भी बच्चा वंचित न रह जाए लेकिन साहब यहां भदोही का हाल तो ठीक इसके विपरीत दिशा में जा रहा है। सरकार की सब पढ़ें सब बढ़ें नीतियों को नगर के कुछ प्राइवेट स्कूल पलीता लगा रहे हैं। इस सम्बंध में भाजपा मंडल के महामंत्री व नगर पालिका परिषद भदोही के वरिष्ठ सभासद अजय दुबे ने कहा जिस तरह से भदोही में प्राइवेट स्कूलों का मनमाना रवैया छात्रों के प्रति चल रहा है वह असहनीय है। कहा स्कूलों में छात्रों के ऊपर फीस के नाम पर अतिरिक्त भार डाला जा रहा है तो वहीं फीस न जमा करने पर छात्रों को सब छात्रों के सामने खड़ा करके जलील व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। कहा अगर ऐसा ही हाल रहा तो वह दिन दूर नही जब गरीब अभिभावकों के छात्र अनहोनी करने में कोई गुरेज नही करेंगे जिसकी पूरी जिमेदारी स्कूल के मैनेजर व प्रिंसिपल की होगी। कहा जबकि इस सम्बंध में स्कूल के मैनेजर अथवा प्रिन्सपिल को चाहिए कि वह छात्रों को प्रताड़ित न करके अभिभावकों से सम्पर्क कर समस्या बताना चाहिए लेकिन ऐसा नही किया जा रहा है। श्री दुबे ने ऐसे स्कूलों के ऊपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि भदोही में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी व छात्रों के ऊपर फीस के नाम पर प्रताड़ना को संज्ञान में लेते हुए उनका मानक व सही फीस तय करें ताकि बच्चे स्कूल की प्रताड़ना का शिकार न हो सकें और सब पढ़े और सब बढ़े नारे को चरितार्थ किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button