ललितपुर -सकूरा साइन्स एक्सचेंज प्रोग्राम’ में प्रतिभाग कर लौटी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज महरौनी की छात्रा रश्मी का सुबल सुबह वन्दे मातरम एक्सप्रेस के द्वारा प्रातः 11.35 बजे जनपद आगमन हुआ जहॉं उसका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री ओम प्रकाश जिला विद्यालय निरीक्षक, ललितपुर, विधायक प्रतिनिधि श्री केदानाथ तिवारी, श्रीमती पूनम मलिक प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ललितपुर, श्रीमती शीलम गुप्ता राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज महरौनी, श्री कोमल सिंह नवरिया, प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल दावनी, श्री आलोक प्रकाश सिंह प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल निवाई एवं स्टेशन मास्टर ललितपुर शांतनु पुरोहित सहित अन्य लोगों ने छात्रा रश्मि को फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इसके उपरान्त जिला विद्यालय निरीक्षक ललितपुर कार्यालय एक समारोह आयोजित किया जहॉं छात्रा रश्मी का स्वागत भव्य तरीके से किया गया। इस अवसर पर कु0 रश्मि द्वारा 07 दिवस जापान में भ्रमण का अनुभव बताया। छात्रा द्वारा बताया गया कि जापान में जाना मेरे लिए एक सपना जैसा था। इस यात्रा में हमें अन्य देशों के छात्र-छात्राओं के विचार-विमर्श एवं अपने ज्ञान का आदान-प्रदान करने का अवसर मिला एवं विज्ञान विषय में अपने ज्ञान को बढ़ाने एवं दक्षता प्राप्त करने का अनूठा गुरुमंत्र मिला है। उसने बताया कि जापान के रेलवे स्टेशन, स्कूलों एवं कॉलेजों को दिखाया गया जहॉं साफ-सफाई देखने योग्य थी। छात्रा ने बताया कि जापान के स्कूली छात्र-छात्रायें अपना कार्य स्वयं करते हैं। वहॉ पर विद्यालय में छात्र-छात्रायें साफ-सफाई का कार्य करते हैं। जापान यात्रा के दौरान उनके दल को जापान की टेक्नोलॉजी, सड़कें, रेलवे स्टेशन आदि महत्पूर्ण स्थलों का भ्रमण कराया गया। छात्रा ने जिला विद्यालय निरीक्षक ललितपुर, विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती शीलम गुप्ता, बालिका छात्रावास की वार्डन श्रीमती रश्मि का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर छात्रा के माता, पिता, परिवारजन एवं अन्य लोग भी उपस्थित हुये। छात्रा को ललितपुर से दिल्ली ले जाने एवं दिल्ली से ललितपुर तक वापस लाने के लिए एस्कार्ट टीचर श्री दिनेश शर्मा राजकीय हाईस्कूल कुम्हैड़ी का महत्चपूर्ण योगदान रहा है। जापान से लौटकर छात्रा रश्मी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को शिक्षा पर सबसे पहले ध्यान दें जिससे अन्य बच्चे भी प्रेरित होकर दूसरे देशों का भ्रमण कर सकें।