बुलंदशहर/नरसेना क्षेत्र में बेसहारा घूम रहे गोवंश किसानों के खेतों में खड़ी फसल को नष्ट कर रहे हैं। फसलों की रखवाली करने के लिए किसान तेज धूप में पहरेदारी कर रहे हैं। किसानों ने वन विभाग से गोवंश को पकड़वाने की मांग की है।
क्षेत्र के गांव नरेन्द्रपुर, नरसेना, सब्दलपुर दौलतपुर कलां, कपसाई, बलरामपुर, मवई, थाना गजरौला, नंगला मदारीपुर आदि गांव के खेतों में खड़ी मक्का, ईख, टमाटर, खीरा की फसल को नष्ट कर रहे हैं। किसान आवारा गोवंश से फसल बचाने के लिए खेत के चारों तरफ कटीले तार व धोती दुपट्टे लगा रहे हैं, लेकिन फिर भी आवारा गोवंश उनकी फसल को नष्ट कर रहे हैं। किसानों ने वन विभाग से आवारा गोवंश को पकड़वाए जाने की मांग की है।