उन्नाव/ मे दिव्यांग महागठबंधन व कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ के बैनर तले खाट बिछाओ अधिकार दिलाओ के तहत 20 दिसम्बर को राजभवन के सामने होने वाले प्रदर्शन को लेकर प्रेसवार्ता की।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए दिव्यांग महागठबंधन के प्रदेश प्रवक्ता तन्मय श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विगत 11 महीनों से इको गार्डन में संघर्ष कर रहे लेखपाल पदों के पात्र विकलांग व्यक्तियों को सरकार द्वारा ज्वाइनिंग लेटर न दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, आदि सभी जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है लेकिन अभी तक कही से कोई जवाब या निष्कर्ष नहीं निकलता देख राजभवन का घिराव करने का निर्णय संगठन द्वारा लिया गया है साथ ही साथ और भी अन्य समस्याओं जैसे अधिनियम 2016 को थानों व चौकी पर पूरी तरह से लागू न किए जाने, पेंशन में बढ़ोतरी न होने, बिजली बिल दर को कम कराने ,गैस सिलेंडर के दाम हाफ कराने,बैंक ऋण माफ कराने, विकलांग प्रमाण पत्र के आधार पर आयुष्मान कार्ड, अन्त्योदय कार्ड,आवास,शिक्षा, बेरोजगारी,कोई घटना पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किए जाने आदि समस्याओं को लेकर राजभवन का घिराव कर राज्यपाल को ज्ञापन देकर उनके माध्यम से इस वर्तमान सरकार जो कि पूरी तरह से गुगी बेहरी अब तो अंधी सरकार को जगाने का प्रयास किया जाएगा।
प्रदेश प्रवक्ता तन्मय श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार विकलांग, विधवा, वृद्ध,पेंशन धारकों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सरकार द्वारा खाते में Ncpi ( नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ) होना अनिवार्य किए जाने से एक आधार एक पेंशन योजना के तहत पेंशन भेजी जा रही है जिससे बहुत से लोगों की पेंशन रुक गई है।
दिव्यांग महागठबंधन के जिलाध्यक्ष सास्वत बाजपेयी ने कहा कि सरकार विकलांग वर्ग के लोगों के साथ लगातार अन्याय कर उन्हें अनदेखा करने का काम रही है जिसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और 20 को होने वाले आंदोलन में पूरे जिले से अधिक संख्या में लोग प्रदर्शन में जाएंगे और पूरे उत्तर प्रदेश से तमाम विकलांग लखनऊ पहुंचकर राजभवन पर हल्ला बोलेंगे।
आज की प्रेसवार्ता में मंडल प्रभारी अखिल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार,जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सोनी, जिला सचिव डेजी निगम,रुची, शिवानी,रूपा, सुषमा, शिवम, संजना गौतम,सोनम, आदि लोग उपस्थित रहे।