November 28, 2024
IMG-20240519-WA0009

सोनभद्र। शक्तिनगर एनसीएल बीना स्टेडियम में शनिवार शाम ग्रीष्मकालीन खेल कूद प्रशिक्षण शिविर आरोहण- 2024 का आगाज किया गया। प्रबंधन के मुताबिक, अब तक कुल 662 बच्चों का रिजिस्ट्रेशन कराकर खेल कूद प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंह नें कहा कि, खेल कूद से बच्चों की प्रतिभा में निखार आएगी। खेल कूद की नियम जानकर ऊंचे मुकाम पर पहुंचकर अपने क्षेत्र, परियोजना, व अभिभावक का नाम रोशन करेंगे। बीते दो दिनों से स्टेडियम में बच्चों की संख्या देख लोग उत्साहित हों रहे है। इसके लिए बच्चों कों प्रशिक्षण देने के लिए आगामी 16 जून तक के लिए आधा दर्जन कोच रखे गए है। उन्हें बच्चों कों प्रशिक्षण दिलाने की जिम्मेदारी दी गयी है। जिसमे परियोजना से सटे ग्राम बांसी, जमशीला, चंदुआर,आजाद नागर, पहाड़ी, कोहरौलिया के साथ परियोजना कर्मी के सैकड़ों पुत्र पुत्री नें भाग लेकर लाभान्वित हुए। प्रतिदिन सभी बच्चों को केला, लस्सी, फ्रूटी भी प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (कार्मिक) भारतेन्दु तिवारी एवं देवेंद्र शर्मा, देवेश सिंह, यूनियन से व्यास मुनि पाठक आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *