November 22, 2024
12

ललितपुर-विकास खंड जखौरा की मिनीबाल क्रीडा प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय दैलवारा में आयोजित की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा,विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह,अतिथि के रुप में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय नंदित गुप्ता रहे।
जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भुवनेंदु अरजरिया बीईओ जखौरा ने की।कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया।तत्पश्चात आगंतुक अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन जिला व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र जैन एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक बार पूर्णेंद्र सिंह,ब्लॉक बिरधा के व्यायाम शिक्षक यूनिस खांन के निर्देशन में आयोजित की गई।
इस दौरान मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने ध्वाजारोहण करके मिनीबाल क्रीडा प्रतियोगिता की शुरूआत की।सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसी की छात्राओं ने सरस्वती बंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। पिरामिड प्राथमिक विद्यालय खुरा, नृत्य उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा एवं पनारी के बच्चों ने प्रस्तुत किया।तत्पश्चात ब्लॉक जखौरा की संकुलों से चयनित होकर आये नौनिहालों ने मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथियों को सलामी दी। इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि बच्चों के जीवन में खेल का बड़ा ही महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही बच्चों को आगे चलकर प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करने का मौका मिलता है।उन्होंने कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैं।इस प्रतिस्पर्धा के माध्यम से बच्चे इसमें प्रतिभाग करके आगे बढ़ते हैं।जो बच्चे विद्यालय से लेकर संकुल एवं ब्लॉक स्तर में चयनित हुए हैं।उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं कि वह जिला,
मंडल व प्रदेश में अव्वल आयें।मिनीबाल क्रीडा प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी राजीव जैन बजाज ने खेल प्रतिस्पर्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि
प्राथमिक स्तर 50 मीटर बालिका वर्ग दौड में राधिका प्रथम,सुहानी द्वितीय,
प्राथमिक विद्यालय कुआंतला की निशु
तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में आस्था नदनवारा,
द्वितीय राशि खडेरा,प्राथमिक विद्यालय कुआंतला की निशु तृतीय स्थान पर रहीं।
जूनियर स्तर बालक वर्ग की 100 मीटर
दौड में दैलवारा के शिवम प्रथम,गनगौरा के चंद्रपाल द्वितीय,उच्च प्राथमिक विद्यालय रोंडा के हरीश एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय घिसौली के हरीश तृतीय स्थान पर रहे।100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय खडेरा की सुहाना प्रथम,खुरा की
अर्पिता द्वितीय,नौहरकला की सुहाना
तृतीय स्थान फर रहीं।जूनियर स्तर बालिका वर्ग खो- खो में विजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय खडेरा,उपविजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय गनगौरा की टीम रही।जूनियर बालिका वर्ग में कबड्डी में विजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय लागौंन
उप विजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय दैलवारा की टीम रही।प्राइमरी बालक वर्ग कबड्डी में विजेता प्राथमिक विद्यालय सिरसी ,उप विजेता प्राथमिक विद्यालय जखौरा की टीम रही।योगा में विजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय खडेरा एवं
उपविजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय लखनपुरा रहा।खो-खो में विजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय खडेरा एवं उपविजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय गनगौरा रहा।
गोला फेंक प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय दैलवारा के अमन प्रथम,द्वितीय अजय उच्च प्राथमिक विद्यालय मसौरा,तृतीय
उच्च प्राथमिक विद्यालय सीरोंन कलां के विपिन रहे।प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में खो- खो में विजेता प्राथमिक विद्यालय खुरा उपविजेता प्राथमिक विद्यालय नौहर कला के बच्चे रहे।प्रतिस्पर्धा के समापन अवसर पर बीईओ जखौरा भुवनेंदु अरजरिया ने समस्त शिक्षक,शिक्षिकाओं का आभार जताया।प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में रियाज अहमद,विश्वेंद यादव,विशाल गुप्ता,सुनील राजपूत,देवेंद्र विश्वकर्मा एवं ब्लॉक जखौरा के खेल अनुदेशकों का विशेष सहयोग रहा।इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जखौरा के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मु0 मुनीर,मंत्री राजेश साध,एससीएसटी संघ के जिलाध्यक्ष श्याम बिहारी,यूटा के जिलाध्यक्ष अनिल राठौर,मृतक आश्रित जिलाध्यक्ष सूर्यप्रकाश,ब्लॉक जखौरा के एआरपी प्रफुल्ल जैन,ललिता खैर,शैलेन्द्र कुमार वर्मा,सुरेंद्र कुमार,राजेश कुमार वर्मा,मीडिया प्रभारी राजीव जैन बजाज,
,संकुल प्रभारी अनीता कुशवाहा,सुषमा
साध,प्रमोद नापित,राकेश कौशिक,श्याम नारायण,नीतू रजक,हीरा झां,इशरार,सुरेंद्र पटेरिया,राजीव बाजपेई,सीमा गोस्वामी,
लक्ष्मी निगम,अरविंद राजपूत,अरविंद साहू,देवेंद्र जैन,राजीव शर्मा,अवनेश कुमार,अमित जैन,अमन नामदेव,सौरभ चौरसिया, लक्ष्मीनारायण,राजेश कुमार
,वेदप्रकाश श्रीवास्तव,अशोक श्रीवास,
सोनम जैन,ऋचा अग्रवाल,महेंद्र पंथ
,कैलाश नारायण राजेश तिवारी, मु० जाकिर,मंजूलता,केहर सिंह,महेश कुमार सोनी,डां०स्मिता जैन के अलावा सैकडों की संख्या में शिक्षक,शिक्षिकाएं,
अनुदेशक मौजूद रहे।कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने विजयी बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *