भदोही। जिला स्टेडियम मूंसी के ग्राउंड में गुरुवार को दो दिवसीय 9वीं मंडलीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम विशाल सिंह व विशिष्ट अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक विंध्याचल मंडल मिर्जापुर शेषबाला ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान बच्चों ने सरस्वती वंदना से अतिथियों का स्वागत गीत से स्वागत किया। कार्यक्रम के सह संयोजक बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली गई। मंडल के तीनों जनपद की टीमों भदोही, मिर्जापुर व सोनभद्र ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। डीएम ने उपस्थित समस्त अध्यापकों एवं बच्चों को खेल से संबंधित शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा काबिले तारीफ है। खेल से बच्चों में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। वित्त एवं लेखाधिकारी अमन श्रीवास्तव, आशीष कुमार सिंह, अखिलेश यादव, ज्योति कुमारी, धीरज सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर बीईओ मनोज कुमार सिंह, चंद्र शेखर आजाद, यशवंत सिंह, प्रदीप मिश्र, वेद प्रकाश यादव, रविंद कुमार शुक्ला, फरहा रईस, मनोज कुमार उपाध्याय, विनोद कुमार यादव, अनवर हुसैन, रविकांत द्विवेदी, समरजीत यादव, दिलीप सिंह, शिवाकांत यादव, सूर्यकांत मौर्य, योगेंद्र बहादुर सिंह, सभाजीत, राजकमल, प्रतीक मालवीय, अरुण मंडल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। संचालन बीएल पाल, जया त्रिपाठी व विजय पाल ने किया।