भदोही। श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत “आधुनिक भारत में सड़क सुरक्षा: एक चुनौती” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कला संकाय, भाषा संकाय एवं विज्ञान संकाय के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की। प्रतियोगिता का प्रारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. शाहिद परवेज ने सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों को व्यवहार में लाने का आह्वान किया। विश्व में सड़क दुर्घटनाओं से सर्वाधिक व्यक्ति हमारे ही देश में प्रभावित होते हैं। शराब पीकर वाहन न चलाने, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने तेज रफ्तार वाहन न चलाने, बाएं या दाएं मुड़ने से पहले इंडिकेटर का प्रयोग करने, गलत लेन या दिशा में वाहन न चलाने और अपने वाहन की समय-समय पर सर्विसिंग कराने के लिए प्रेरित किया। निर्णायक मंडल में डॉ. माया यादव, डॉ. सुजीत सिंह तथा डॉ शिखा तिवारी शामिल रहे। प्रतियोगिता के संयोजक ऋत्विक रंजन सिंह एवं डॉ विनोद कुमार भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनु यादव, द्वितीय स्थान कशिश और तृतीय स्थान श्वेता मौर्य ने प्राप्त किया. आचार्य ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।