भदोही। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को जेल में बंद सपा विधायक जाहिद बेग के परिजनों से मुलाकात करने के लिए नगर के पचभैया में स्थित उनके पुराने आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने विधायक के चाचा जैनुल आब्दीन बेग, बड़े भाई वामिक बेग, छोटे भाई साजिद बेग व भतीजे राशिद बेग मिंटू से मुलाकात की और कहा कि कांग्रेस विधायक जाहिद बेग के साथ खड़ी है। जहां पर आवश्यकता होगी हम भी खड़े रहेंगे।
इस दौरान विधायक जाहिद बेग के परिजनों द्वारा उनको पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि विधायक जाहिद बेग को ग़लत तरीके से फंसाया गया है। उनका परिवार बहुत ही सम्मानित व प्रतिष्ठित है। उनके पिता यहां के सांसद रह चुके हैं। जो गरीबों के आवाज थे। मुझे मालूम हुआ है कि मृतका के परिजनों द्वारा पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई। इसके बावजूद भी विधायक जाहिद बेग व उनके परिवार को परेशान व प्रताड़ित किया जा रहा है। सरकार पूरी तरह से गलत कार्रवाई कर रही है। उन्होंने जीरो टॉलरेंस के सवाल पर कहा कि कल सुरियावां के एक मंदिर में पुजारी की हत्या कर दी गई। जो लोगों के लिए दुआएं करते हैं। सनातनी की सरकार होने की बात कही जा रही है और मंदिर में पुजारी की हत्या हो रही है। उस मंदिर में यह तीसरे पुजारी की हत्या हुई है। प्रदेश में जंगलराज कायम है। श्री राय ने कहा कि जाहिद बेग दो बार के विधायक हैं। 2012-17 तक वे मेरे साथ विधायक थे। उनके उपर आज तक कोई मुकदमा नहीं था। इस मौके पर मकसूद खां, राजेंद्र दुबे राजन, राघवेंद्र सिंह, मो.हसनैन अंसारी, माबूद खां, सत्यवीर सिंह, धीरेंद्र पांडेय, मुशीर इकबाल, करमचंद बिंद, वसीम अंसारी, गौरव पांडेय, राजेंद्र मौर्य, स्वालेह अंसारी, नाजिम अली, मसूद आलम, त्रिलोकीनाथ बिंद, व रेहान नवाज आदि कांग्रेस के नेता प्रमुख रूप से मौजूद रहें।