भदोही। थाना दुर्गागंज में उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्त प्रमोद यादव ने 34 बटालियन पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी में 25 से 29 दिसंबर तक आयोजित जोनल पुलिस जूडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया। सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ने उनको सम्मानित किया।
इस दौरान एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ने उपनिरीक्षक प्रमोद यादव को आज पुलिस कार्यालय में मेडल पहनाकर सम्मानित किया और जीत की बधाई दी। उपनिरीक्षक प्रमोद यादव द्वारा पूर्व में आस्ट्रेलिया में आयोजित पुलिस की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में न सिर्फ प्रतिभाग किया गया बल्कि उन्होंने मेडल भी प्राप्त किया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा भी उपनिरीक्षक प्रमोद यादव को गोरखपुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में गोरखपुर केशरी के रुप में 11 लाख रुपया नगद व गदा देकर पुरस्कृत किया गया था।