November 27, 2024
21

सोनभद्र। सोनभद्र रोडवेज डिपो को मंगलवार को मिली 5 स्पेशलिस्ट बेस्ट मॉडल रोडवेज बस। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विश्राम सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर बसों को किया गया रवाना। सोनभद्र डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विश्राम सिंह ने बताया कि, सोनभद्र डिपो में आज 5 नई बसों का आगमन एवं यात्रियों के चलने हेतु आरामदायक स्पेशलिस्ट bs6 मॉडल बस से यात्रियों को सुलभ यात्रा, शांतिप्रिय यात्रा, सुरक्षित यात्रा, इंश्योरेंस यात्रा के तहत सरकारी बसों को हरी झंडी दिखाकर उत्तर प्रदेश यात्री निर्माण हित के लिए रवाना किया गया। सोनभद्र डिपो में 9 नई बसें पहले आई थी अब दूसरी खेप में पांच बसें सरकार द्वारा भेजी गई है जिसका उद्घाटन सहायक क्षत्रिय प्रबंधक विश्राम सिंह ने किया। यू पी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन शाखा मंत्री सोनभद डिपो दिनेश पाल ने बताया कि,
एक बस सोनभद्र रेणुकूट प्रयागराज के लिए दूसरी बस सोनभद्र बिजपुर वाराणसी के लिए तीसरी बस सोनभद्र गोरखपुर अम्लोरी के लिए चौथी बस वाराणसी शक्ति नगर मार्ग के लिए पांचवी बस सोनभद्र वाराणसी अम्लोरी के लिए बसें चलाई गई है। इस दौरान सहायक क्षत्रिय प्रबंधक, सीनियर फोरमैन टीवी सिंह, दिनेश पाल, रविंद्र पटेल, प्रमोद श्रीवास्तव, विजय सिंह, प्रियंकर मिश्रा, प्रदीप मिश्रा,टी आई आशुतोष सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *