
उन्नाव। मंगलवार सुबह 6 बजे एक कार अनियंत्रित होकर ट्रैवलर से टकरा गई। हादसे में पिता समेत बेटा-बेटी की मौत हो गई। वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन – 231 के पास हुआ। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को सड़क से हटाकर ट्रैफिक सुचारु कराया। बता दे कि कार सवार राघवेन्द्र सिंह और उनका बेटा श्रेष्ठ (5), बेटी बेबी (1) और पत्नी नंदनी आगरा से लखनऊ जा रहे थे। बांगरमऊ में माइलस्टोन 231 के पास कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार करके रॉन्ग साइड चली गई। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैवलर टेंपो और कार की सामने से जोरदार टक्कर हो गई। कार को बचाने के चक्कर में ट्रैवलर टेंपो ने ब्रेक मारा। जिससे टेंपो कार से टकराकर पलट गई। हादसे में ट्रैवलर टेंपो चालक केबिन में ही बुरी तरह से फंस गया। जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे में कार सवार राघवेन्द्र सिंह समेत उनका पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रैवलर टेंपो सवार 7 लोग भी घायल हो गए। हादसे को देख वहां टहल रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने राघवेन्द्र सिंह, बेटे श्रेष्ठ और बेटी बेबी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल पत्नी नंदनी का अस्पताल में इलाज जारी है। ट्रैवलर में दिल्ली और अंबाला के करीब 30 यात्री सवार थे। टक्कर में ट्रैवलर के 8 यात्री घायल हुए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बांगरमऊ पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य कर दिया है।