सोनभद्र। लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है, इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के निकट पर्वेक्षण व निर्देशन में एसओजी व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 19.05.2024 को शाम 17.05 बजे, बरैला महादेव मंदिर के पास 04 नफर हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 102 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन व बिक्री के रुपये 27600/- नगद एवं इलेक्ट्रानिक तौल की मशीन बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा बंटी पुत्र अवधेश और राजा उर्फ राज पुत्र सत्यनारायण निवासीगण ग्राम जैत थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र के द्वारा दिये हुए हेरोईन बेचना बताया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-371/2024 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अभियुक्ता संगीता उर्फ विमल कन्नौजिया पत्नी हरिश्चन्द्र उर्फ मन्नर कन्नौजिया निवासी बरैला थाना रॉबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र उम्र लगभग 30 वर्ष, संगीता देवी पत्नी बाबूलाल कन्नौजिय निवासी ग्राम मनरहवा डिबुलगंज थाना अनपरा जिला सोनभद्र उम्र 38 वर्ष (विमल की बहन), बाबूलाल कन्नौजिया पुत्र भोला प्रसाद निवासी ग्राम मनरहवा डिबुलगंज थाना अनपरा जिला सोनभद्र उम्र 40 वर्ष एवं अभिषेक कुमार उर्फ नान्हक कन्नौजिया पुत्र मदन कुमार कन्नौजिया निवासी ग्राम महुली थाना विढ़मगंज जिला सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष हैं। वांछित अभियुक्तों बंटी पुत्र अवधेश निवासी ग्राम जैत थाना राबर्टसगंज जिला सोनभद्र एवं राजा पुत्र सत्यनारायण निवासी ग्राम जैत थाना राबर्टसगंज जिला सोनभद्र को पुलिस तलाश रही है। बरामदगी में 102 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन, बिक्री का रुपये 27600/- नगद एवं इलेक्ट्रानिक तौल की मशीन बरामद किया गया है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, निरीक्षक रामस्वरुप वर्मा प्रभारी एसओटी टीम जनपद सोनभद्र, उ0नि0 महेन्द्र कुमार यादव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, हे0का0 पंकज कुमार, म0का0 भारती थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र एवं हे0का0 सतीश पटेल, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का शशि प्रताप सिंह एसओजी टीम जनपद सोनभद्र शामिल रहे।