देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

समाजवादियों ने किया धरना प्रदर्शन,सौपा उपजिलाधिकारी कोरांव आकांक्षा सिंह को ज्ञापन

कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद नहीं होगा तो जिले पर होगा आन्दोलन-पप्पू लाल निषाद

प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत क्षेत्र के कोराव तहसील परिसर में समाजवादियों का जमावडा सुबह लगभग 10:00 बजे से लगने लगा धीरे-धीरे ज्यो ज्यो समय बितता गया लगभग 12:00 बजे आन्दोलन अपने चरम पर पहुंच गया। समाजवादियों का जमावड़ा देख शासन प्रशासन सतर्क रहे सपा नेताओं ने सरकार के गलत नीतियों का जमकर विरोध किया वही शासन प्रशासन के खिलाफ  मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।आन्दोलन का विकराल रूप देख कर उपजिलाधिकारी कोराव आंकाक्षा सिंह मय फोर्स सहित धरना स्थल पर पहुंच गई और सम्पूर्ण निदान कार्यवाई का आश्वासन समाजवादीयो को दिलाया तपस्चात जिलाअध्यक्ष ने ज्ञापन सौपा आपको बता दे की मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने ज्ञापन सौपते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं होगा अगर अधिकारी अपने दमनकारी कार्य करते रहे तो बड़ा आंदोलन होगा वही ललन पटेल पटेल ने प्रशासन पर जमकर हमला बोला और जिला उपाध्यक्ष विधान सभा प्रभारी राजेश पाण्डेय ने किसानों मजदूरों के मूद्दो पर जमकर तहसील प्रशासन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि आज पुरा तहसील दलालो का अड्डा बन गया है निर्दोशो के ऊपर कार्रवाई की जा रही है  जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलन्द कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जयशंकर भारतीया सनाउल्लाह खान नितेश तिवारी शहादत अली अजीत सिंह  महताब खान विनय सोनकर मंगला कोल रामदेव निडर दिनेश पटेल ओम प्रकाश कुशवाहा शिवानी पाल रविंद्र जैसल अनीता शुक्ला अनुपमा आदिवासी सुशीला आदिवासी सूमन अंसारी फूला देवी फूल कली आदिवासी के साथ सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे है।धरने का कुशल नेतृत्व संचालन प्रमोद मिश्रा पयासी व विधान सभा अध्यक्ष सोमदत्त सिंह पटेल ने किया।भारी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button